Friday , December 27 2024

दिव्या ने ज्योतिष के चलते हटाया सरनेम, न कि किसी अनबन के कारण

मुंबई: दिव्या कुमार खोसला ने ज्योतिषीय सलाह के चलते अपने नाम से कुमार सरनेम हटा लिया है। भूषण कुमार की कंपनी टी सीरीज की ओर से यह सफाई दी गई है कि उनके और उनके पति भूषण कुमार के बीच कोई अनबन नहीं है. 

कहा जा रहा है कि दिव्या ने अपने नाम से कुमार सरनेम हटा लिया है और टी सीरीज के सोशल मीडिया अकाउंट को भी अनफॉलो कर दिया है, जिससे दोनों के बीच दूरियां आ गई हैं। 

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि शादी के 18 साल बाद दोनों तलाक भी ले सकते हैं। 

जैसे ही यह अफवाह जंगल की आग की तरह फैली, आखिरकार टी सीरीज कंपनी के अलावा दिव्या की टीम ने भी इसका खुलासा किया। उनकी सफाई के मुताबिक, दिव्या ने अपने नाम से सरनेम हटाने का फैसला ज्योतिषी की सलाह पर लिया है। यह उनका निजी फैसला है और सभी को इसका सम्मान करना चाहिए.