हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मंजूरी के बाद लव-जिहाद के खिलाफ कानून को लागू किया है. देशभर में इस मामले पर बहस छिड़ी हुई है और सभी भाजपा शासित हरियाणा, मध्य प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में भी कानून बनाने पर विचार किया जा रहा है. लव-जिहाद के खिलाफ कानून बनाए जाने के बीच एक सनसनीखेज स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिस पर काफी बवाल मचा हुआ है. वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में लिखा है- “संबित पात्रा की बेटी ने रचाया जिहाद, मुस्लिम युवक संग फरार”.
स्क्रीनशॉट पर बवाल
जिस स्क्रीनशॉट में संबित पात्रा (Sambit Patra) की बेटी को लेकर दावा किया जा रहा है उसे लोग जमकर शेयर कर रहे हैं और साथ ही तंज कस रहे हैं.क्योंकि इस समय बीजेपी की तरफ से कई नेता खुलकर लव जिहाद का विरोध कर रहे हैं और ऐसे में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की बेटी पर किया जा रहा दावा सनसनी मचा रहा है.
क्या है सच?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट का असली कुछ और है. जी हां, जब इस वायरल पोस्ट की जांच की गई तो बेटी पर किया जा रहा दावा पूरी तरह फर्जी निकला. क्योंकि भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की शादी नहीं हुई है और ना ही किसी चैनल पर इस तरह की झूठी खबर दिखाई गई है.चूंकि, संबित पात्रा शादीशुदा नहीं है ऐसे में साफ है कि दावा फर्जी और गलत है. इस तरह के दावे पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं जब कुछ लोग लव जिहाद को लेकर भ्रामक खबर फैलाकर लोगों के मन में गलत चीजें पैदा करते हैं. इसलिए हमारी अपील है कि किसी भी वायरल पोस्ट की सच्चाई जाने बगैर उसे शेयर ना करें.