कहते जब कोई लक्ष्य मन में ठान लिया जाए तो एक न एक दिन वो पूरा होकर ही रहता है इस मॉडल की हाईट 3 फुट 4 इंच है लेकिन मॉडल बनने की लिए हाईट का होना जरुरी तो नही है बचपन से लोग से मॉडल को ताने मारा करते थे.
यह सब भूल कर भी इन्होने अपना लक्ष्य कायम रखा और हासिल किया इन्होने मोडलिंग के बारे में सोचा और आज वो सिजलिंग मॉडल’ बन चुकी हैं इस मॉडल ने अपनी खुबसूरत अदा से सबको दीवाना बना दिया है इनकी तस्वीर देख कर आप भी हैरान हो जाएँगे.
g0ldenbebe नाम से मशहूर-:

इंस्टाग्राम g0ldenbebe नाम से लोकप्रिय है इनका नाम Dru Presta है और इनकी उम्र 21 वर्षीय होगी यह इंस्टाग्राम में काफी एक्टिव रहती ओर अपनी तस्वीर पोस्ट करती है इनके इंस्टाग्राम पर इनके करीब 17 हजार फोलॉअर्स हैं.
वायरल हुई तस्वीर-:
इन्होने जो तस्वीर शेयर की वह फोटोशूट के दौरान ली गयी और यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आते वायरल होने लगी Presta ने काफी मुसीबत के बाद यह मुकाम हासिल किया लेकिन उन्हा होसला नही टुटा
घर तक छोड़ना पड़ा-:
यह नेवादा के रीनो शहर की रहने वाली हैं एक समय ऐसा आ गया जब इन्हें आपना घर तक छोड़ना पड़ा लेकिन इनका होसला नही टुटा और मॉडल बन गयी.
विडियो हुआ था वायरल-:
Presta फैशन इंडस्ट्री में जाने के लिए वे लॉस एंजेलिस में रहने लगीं उनका विडियो शेक माय ब्यूटी’ यूट्यूब पर काफी वायरल हुआ था इसको तकरीबन तीन लाख अधिक लोगो ने देखा था यदि वो हिम्मत हार जाती तो उनका मोडलिंग का सफ़र अधुरा रह जाता.