कई बार पैसो की कमी और अपनी कमी न खत्म होने वाली जरूरतों की वजह से कई बार व्यक्तियों को कर्ज लेने की स्थिति बन जाती है, और कई बार तो कर्ज के कारण स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि व्यक्ति अपने जीवन का अंत भी कर डालता है, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है की इसका एक कारण वास्तु दोष भी हो सकता है।
आर्थिक तंगी के कारण:
# अपने नए घर का निर्माण करते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए घर की दीवारे बिलकुल सीधी और सपाट हो, खासकर उत्तर व दक्षिण की दीवारों में तो बिलकुल भी झुकाव न हो।
# कभी भी आपके घर के जल स्त्रोत जैसे- नल या जेटपंप कुआं इत्यादि जल के साधन कभी भी दक्षिण दिशा में नही होना चाहिए अन्यथा आपके घर से बरकत जाती रहती है जो कर्ज के रूप में आपके सामने आती है।