कोरोना के कारण बढ़ी बेरोजगारी और पैसे की किल्लत के कारण चोरी-डैकेती के केस भी बढ़ने लगे है। ऐसे ही शादी की रात एक नवविवाहित जोड़े को अपनी शादी की रात उस वक्त जबरदस्त झटका लगा, जब दुल्हन को तोहफे में मिले सारे आभूषण और जिस गाड़ी में इन आभूषणों को सुरक्षित रखा गया था, दोनों ही गायब मिले।
ज्वेलरी सहित कार हुई गायब
यह घटना शामली जिले के कांधला इलाके में रविवार देर रात को उस दौरान की है, जब दूल्हे के पिता कुरबान अहमद अपने बेटे के निकाह की तैयारियों में जुटे हुए थे। परिवार ने आरोप लगाया है कि अहमद के भतीजे आजाद ने रात को आकर खबर दी कि सोने की ज्वेलरी सहित कार गायब हो गई है। इन आभूषणों की कीमत लाखों में थी।
उस गाड़ी में जाने वाले थे दूल्हा-दुल्हन
गाड़ी शादी स्थल के बाहर खड़ी थी, जिसमें दूल्हा-दुल्हन रवाना होने वाले थे। दुल्हन के परिवार के एक सदस्य हारून के मुताबिक, इस घटना से न केवल दूल्हा-दुल्हन सदमे में हैं, बल्कि दोनों के परिवारवाले और स्थानीय निवासी भी बेहद हैरान हैं। दूल्हे के पिता ने कांधला पुलिस स्टेशन ने इस पर एक शिकायत दर्ज कराई है।
कांधला के एसएचओ रोजंत त्यागी ने कहा, हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। यह काफी संदेहजनक लग रहा है।