लंदन: हॉलीवुड एक्ट्रेस Emily Ratajkowski इन दिनों अपने प्रेंग्नेंसी पीरियड्स को एंजाॅय कर रही हैं। आए दिन एक्ट्रेस बेबी बंप फ्लाॅन्ट करते की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में Emily को दोस्तों के साथ लाॅस एंजेलिस की सड़कों पर स्पाॅट किया गया।

इस दौरान प्रेंग्नेंट एक्ट्रेस व्हाइट टी-शर्ट और मैंचिंग ट्राउजर पैंट में कूल दिखीं। शेड्स और ओपन हेयर्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस व्हाइट स्नीकर्स पेयर किए हुए हैं। एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है।
एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो Emily को आखिरी बार साल 2019 फिल्म Lying and Stealing में देखा गया था।