
अन्त में या तो रिश्ता टूट जाता है या दोनों का साथ रहना बस कहने भर का होता है। यह समस्या आजकल आम है। ऐसे में करें तो क्या करें? आज हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे पति-पत्नी के बीच रिश्ते में सुधार आता है। दोनों की बीच दूरियां कम हो जाती है और प्रेम बढ़ता है।
वैवाहिक जीवन में परेशानियों को कम करने के लिए बेडरूम में राधा-कृष्ण की फोटो लगा लेने से लाभ मिलता है। राधा-कृष्ण की एक सुंदर सी तस्वीर को बेडरूम में टांग दें। इसे ऐसी जगह रखें जिससे कि सुबह-शाम पति-पत्नी दोनों की नजर इस पर पड़ें।
कोशिश यही करें कि यह तस्वीर लाल रंग के फ्रेम में बनी हो। इससे दोगुना लाभ मिलता है। लाल रंग को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस तस्वीर को लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि इसमें कृष्ण के साथ कोई गोपी न हों।
राधा-कृष्ण के प्रेम को निस्वार्थ प्रेम का प्रतीक माना जाता है। पति और पत्नी दोनों एक-दूसरे से ऐसा प्यार करने लगेंगे तो उनकी भी सारी समस्या दूर हो जाएगी और जिंदगी भर एक-दूसरे का भरपूर साथ मिलेगा।