नई दिल्ली. जानवरों और पक्षियों के वीडियो के कायल सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स के मन में इस बार एक तोते (Parrot) का गाना गाते हुए वीडियो पसंद आ रहा है. गाना गाकर इस तोते ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. लोग न सिर्फ इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं बल्कि इसकी आवाज़ सुनने के बाद ये सबके दिनों में जगह बना रहा है. यूजर्स का कहना है कि तोता सिंगर बेयॉन्से (Beyonce) का गाना गा रहा था.
चिको (Chico) एक नौ वर्षीय तोता है, जो ब्रिटेन (UK) के लिंकनशायर वाइल्डलाइफ पार्क (Lincolnshire Wildlife Park) में रहता है. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, तोता स्टार सिंगर का गाना गाकर इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है. उसने ठीक उसी तरह गाना गाया, जैसे बेयॉन्से ने गाया था. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखने के बाद काफी हैरान हैं. अगर यकीन न हो तो खुद ही वीडियो को देखिए और इसके बाद फैसला लीजिए.
बेयॉन्से के ‘इफ आई वर ए बॉय’ प्रदर्शन करने वाले तोते का फुटेज फेसबुक पर लिंकनशायर वाइल्डलाइफ पार्क द्वारा अपलोड किया गया है. फेसबुक पर इस वीडियो के अपलोड होते ही लोगों को ये काफी पसंद आ रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर हजारों लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके थे.
इस वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो को देखने के बाद कहा कि मुझे तो इस क्यूट से पक्षी से प्यार ही हो गया है. अरे सिर्फ इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो इस खास तोते के और वीडियो की डिमांड तक कर डाली.