अक्सर आपने यह देखा होगा की शादी के लिए लड़की ढूंढ़ने से पहले उसके बारे में जानना जरूरी होता है। उसी प्रकार लड़कियां शादी करने से पहले किसी भी लड़के में क्या कुछ खोजती है। ऐसी कौन सी वो खूबियां हैं जो लड़कियां चाहती हैं कि उसके होने वाले पति में जरूर मौजूद हो।
रिश्ते को अहमियत देने वाला हो – हर लड़की अपने पार्टनर से यह उम्मीद रखती है की उसका होने वाला पति रिश्ते को समझे और उनकी कद्र करे।
अच्छा कमाने वाला होना चाहिए – हर लड़की अपने पार्टनर से यह उम्मीद रखती है की उसका होने वाला पति अच्छी नौकरी करने वाला होना चाहिए जो उसकी जरूरत पूरी कर सके।
दोस्तों से एतराज तो नहीं – लड़कियों के लिए ये बात भी काफी मायने रखती है कि उनके होने वाले पति का एटीट्यूड उसके दोस्तों के प्रति कैसा है। शादी के बाद भी वो उसके दोस्तों से मिलने जुलने पर कोई रोक तो नहीं लगाने वाला है।
फैमिली प्लानिंग – शादी से पहले हर लड़की अपने होने वाले पति से फैमिली प्लानिंग के बारे में भी जानना चाहती है। अपने फ्यूचर और बच्चों को लेकर वो क्या सोचता है।
पार्टनर हो फ्रैंक – 80 प्रतिशत लड़कियां चाहती हैं कि उनका पार्टनर उनके साथ फ्रैंक रहें।