नई दिल्ली। बीते 30 नवंबर को चंद्र ग्रहण बीतने के बाद अब इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है। यह ग्रहण 14 दिसंबर 2020 को लगेगा। सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को शाम सात बजकर तीन मिनट पर लगेगा और पांच घंटे तक रहेगा। ग्रहण मध्य रात्रि के 12:23 बजे खत्म होगा। हालांकि सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा। वहीं यह साउथ अफ्रीका, अमेरिका और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में नजर आएगा।बता दें कि वैसे तो जब भी कोई ग्रहण लगता है चाहे वह सूर्य ग्रहण हो या चन्द्र ग्रहण सूतक कला शुरू हो जाता लेकिन इस बार भारत में सूतक काल नहीं लगेगा क्योंकि भारत में सूर्य ग्रहण नजर नहीं आएगा। ऐसे में भारत के लोगों के दिन आम दिनों जैसा गुजरेगा।
गौरतलब है इस साल कुल छह ग्रहण पड़े थे, जिसमें से चार चन्द्र ग्रहण था जबकि दो सूर्य ग्रहण थे। पहला सूर्य ग्रहण २१ जून को पड़ा था।
हिन्दू धर्म कि मान्यता के अनुसार जब भी सूर्य और चन्द्र ग्रहण पड़ता है तो उसका हमारी राशियो पर भी प्रभाव पड़ता है जो हमारे जीवन में कुछ बदलाव लाते हैं।
वहीं ग्रहण के दौरान लगने वाले सूतक काल में भी कई तरह की पाबंदियां होती हैं। सूतक काल में खाना खाना, शोर मचाना पूजा पाठ करना आदि कोई भी शुभ कार्य वर्जित होता है।
सूतक काल में गर्भवती महिलाओं का भी घर से निकलना वर्जित होता है। कहते है इस समय निगेटिव एनर्जी सक्रिय हो जाती है और प्रकति ज्यादा संवेदन शील हो जाती है ऐसे में अप्रिय घटनाओं के घटने की संभावना बढ़ जाती है।
Check Also
मनी प्लांट घर में रखते वक्त भूल कर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो होगा नुकसान
ज्यादातर लोगों के घर या फिर ऑफिस में आपने मनी प्लांट का पौधा जरूर लगा ...