दोस्तों सांप एक ऐसा जीव है जिसका डर बच्चों से लेकर बड़ो तक को होता है। सांप का जहर बहुत जल्दी पूरे शरीर मे फैल जाता है हालांकि हर एक साँप जरूरी नही की काटे ही लेकिन फिर भी सभी को साँप से अपनी जान का खतरा रहता है। सांप कई तरह के होते हैं,यह बहुत जहरीले भी होते हैं इसलिए जरूरी यह है कि सांपों से उचित दूरी बना कर रखा जाए। किउच सांप ऐसे भी होते हैं जिनके काटने का कोई भी उपाय नही है।
दोस्तों यू तो साँप अपने बिल में ही रहना पसंद करते हैं यह बहुत कम ही बाहर निकलते हैं। लेकिन बरसात के समय इनके बिलों में पानी चले जाने के कारण यह अपने बिल के बाहर भी पाए जाते हैं।
दोस्तों यदि आप भी चाहते हैं कि सांप आपके घर मे प्रवेश न करें और आप एवम आपकी फैमली सुरिक्षत रहे तो इसके लिए आपको एक आसान सा कार्य कर देना है । इस को करने के बाद कभी भी आपके घर मे सांप का प्रवेश नही हो सकेगा। तो आइए जानते हैं क्या है वो उपाय जिससे घर से सांप को दूर रखा जा सके।
दोस्तो यदि आप चाहते है की सांप आपके घर मे न प्रवेश कर सके,तो इसके लिए आपको एक कपड़े को मिट्टी के तेल स भीगा कर घर कोनों में रख दें। ऐसा माना जाता है कि मिट्टी तेल की महक सांप को सहन नही होती इसलिए जहां भी मिट्टी तेल का इस्तेमाल होता है सांप उस जगह से दूर रहता है।
मिट्टी के तेल के अतिरिक्त एसिड से भी सांप बहुत डरता है। इसकी महक से भी सांप दूर रहते हैं। यदि घर में अमोनिया से भीगे हुए कपड़ों को रखा जाए तो भी सांप को मानवों से दूर रखा जा सकता है।