नौकरी ऐसी चीज है जो हमें कभी संतुष्टि दे नही सकती है चाहे कितनी भी अच्छी जगह हो लेकिन कुछ न कुछ खराब तो होता ही है जिसके कारण कई नौकरी हमें बदलने पड़ती है जिस तरह लड़के नौकरिया बदलते है.
उसी तरह लडकिया भी नौकरी बदलती है लडकियों को काम करने में लडको से ज्यादा परेशानी होती है जिसके वजह से उनको नौकरी छोडनी पड़ती है आइये जानते है लडकिया क्यों नौकरी छोडती है.
सैलरी में बढ़ोतरी नही होना-:
नौकरी आवशयकता सबको होती है बात वहा पर आकर रूकती है जब आपको काम करते-करते आपको साल भर हो जाता है और आपकी सैलरी में कोई इन्क्रीमेंट नही होता तो लडकियों को मजबूरन नौकरी छोडनी पड़ती है.
परिवार-:
अधिकतर ऐसा होता है की लडकिया का परिवार नौकरी के लिए राजी नही होता है लडकियों को वही जॉब करने की अनुमति जो लड़की के परिवार को पसंद होती है अब परिवार जॉब के लिए नही मानेगे तो लडकियों को मजबूरन नौकरी छोडनी पड़ती है.
बॉस-:
अधिकतर काम करने वाले अपने बॉस के व्यवहार से खुश नही होते है बात लडकियों की जाए तो लडकिया बॉस के साथ ज्यादा घुल-मिल जाती है जो उनके लिए बाद में परेशनी का कारण बन जाता है जिसकी वजह से उनको जॉब छोडनी पड़ती है.
काम करने का समय-:
जॉब में सबसे जरुरी रहता काम करने का समय लडकियों परिवार से सभी यही चाहते है उनकी बेटी टाइम से घर पहुच जाए क्योकि आज के माहोल देखकर सबकी यही सोच है कई कंपनी में शिफ्ट में काम चलता है तो जिसके कारण परेशानी हो जाती है.
काम ज्यादा दूर होना-:
क्या होता है न जब आपको जॉब नही मिलती है तो आप दूर जॉब करने के लिए भी तैयार रहते है लेकिन जब आप एक महिना काम करते तो आपको अहसास होता है हम बहुत दूर नौकरी कर रहे जिसे कई परेशनी होती है परिवार से लडकियों को ज्यादा दूर जॉब करने की इजाजत नही होती है.