इन दिनों कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने एक बार फिर बॉलीवुड(Bollywood) के अपने कलीग्स पर भड़की हुई है। दीपिका से लेकर तापसी पन्नू तक का नाम लेकर उन्होंने सब पर निशाना साधा है और कहा है कि इन सभी एक्ट्रेस के काम की उन्होंने तारीफ की है, लेकिन उनमें से किसी ने भी उनके काम की तारीफ कभी नहीं की और ना ही उनका कभी किसी ने सपोर्ट किया। ये बात कंगना ने एक फैन के ट्वीट को शेयर करते हुए कही है। अपने इस ट्वीट में कंगना इन अभिनेत्रियों की तारीफ करती दिखाई दे रही हैं। इन अभिनेत्रियों में दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, करीना कपूर, तापसी पन्नू का नाम शामिल हैं।
क्या था कंगना का ट्वीट
WEATHER IT’S DEEPIKA, ALIA, PRIYANKA, ANUSHKA, KATRINA, KAREENA OR TAAPSEE, KANGANA RANAUT IS ONE OF THOSE INDIAN ACTRESSES WHO NEVER SHIED AWAY FROM PRAISING OTHERS BUT THE WAY BOLLYWOOD GANGED UP AGAINST HER DURING MANIKARNIKA; BROKE HER HEART:(#KANGANARANAUT @KANGANATEAM PIC.TWITTER.COM/FDSQNJCKGV
— 𝐊𝐚𝐧𝐠𝐚𝐧𝐚 𝐆𝐚𝐥𝐚𝐱𝐲 👸🏻 (@KANGANAGALAXY) APRIL 1, 2021
कंगना ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि, ‘ऐसी कोई भी एक्ट्रेस इंडस्ट्री में नहीं है जिसकी मैंने तारीफ नहीं की या फिर उसे सपोर्ट नहीं किया हो, और ये रहा उसका सबूत। लेकिन उनमें से किसी ने भी एक भी बार मेरी सराहना नहीं की न ही मुझे सपोर्ट किया है। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों? वो लोग मेरे खिलाफ गैंग क्यों बना रहे हैं? मुझे और मेरे काम को कम आंकने की साजिश आखिर क्यों हो रही है? सोचिए।’
अपने एक और ट्वीट में कंगना ने इस बात का दावा किया है कि इन अभिनेत्रियों में से कई ने कॉल कर और मैसेज कर अपने मूवी प्रिव्यू के लिए उनको बुलाया जहां वो गईं है, लेकिन जब उन्होंने अपने फिल्मों के प्रिव्यू के लिए उन्हें कॉल किया तो उन्होंने उनका फोन भी नहीं उठाया। अपने ट्वीट में कंगना ने लिखा है कि अब इसीलिए मैं उन सबको रोज सबक सिखाती हूं क्योंकि वो लोग इसी की हकदार हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस को ब्लेम करते हुए कंगना ने ट्वीट किया कि, ‘ये सभी महिलाएं मेरे खिलाफ खतरनाक पीआर कर रही हैं , जिससे मुझे अनसेफ और असहाय महसूस करवा सके। इसीलिए मैंने ये फैसला किया है कि ट्विटर पर मैं बस सीधी बात नो बकवास ही करूंगी।’
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना इन दिनों आगामी फ़िल्म थलाइवी जो कि 23 अप्रैल को थियेटर्स में रिलीज होने वाली है, उसमके प्रमोशन में बिजी है और इसी के साथ फिल्म तेजस की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग के बाद कंगना रजनीश घई की फिल्म धाकड़ की शूटिंग में लग जाएंगी।