
वर्ष 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘1920’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अदाकारा अदा शर्मा (Adah Sharma) अपनी फिटनेस के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर अभ्यास और डांस करते हुए अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। कल अदा शर्मा ने अपना हैरतंगेज वीडियो (Adah Sharma Video) सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे देखकर लोग दंग हो गए हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
परसेंट – 2px);” data-instgrm-captioned=”” data-instgrm-permalink=”https://www.instagram.com/p/CJ2-wJ1HCPd/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading” data-instgrm-version=”13″>
View this post on Instagram
अदा शर्मा ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें वो समंदर किनारे एक बीच पर नजर आ रही हैं। उन्होंने साड़ी पहनी हुई है और इसी अंदाज में उन्होंने कार्टवील स्टंट करते हुए ये वीडियो बनाया है। अदा ने अपने इस वीडियो के साथ लिखा- “क्या आपने देखा मैंने क्या किया, आप क्या सोच रहे हैं, वेल डन बोल दो!” अदा ने ये कैप्शन बहुत फनी अंदाज में दोहरे मतलब के साथ लिखा है।
परसेंट – 2px);” data-instgrm-captioned=”” data-instgrm-permalink=”https://www.instagram.com/reel/CJ5YER0nFm6/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading” data-instgrm-version=”13″>
View this post on Instagram
अब तक इस वीडियो को लगभग 3 लाख लोगों ने लाइक किया है। हजारों लोग कमेंट में अदा की प्रशंसा कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अदा अंतिम बार सोल साथी नाम की शॉर्ट फिल्म में नजर आई थीं। वो एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हुई एक वेब सीरीज पति, पत्नी और पंगा में भी नजर आई थीं। कमांडो-2, कमांडो-3 और हंसी तो फंसी जैसी फिल्मों में भी अदा शर्मा नजर आ चुकी हैं।